सेना के ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

0
743
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

(हरिद्वार) गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे होटल अलकनंदा के पास राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की सेना के ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार की ओर से आ रहा आर्मी का एक ट्रक किसी ऑपरेशन के तहत लद्दाख जा रहा था। अलकनंदा के सामने पहुंचते ही एक बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान वह ट्रक से टकरा गया। बाइक पर पीछे बैठा हमीद पुत्र बरकत निवासी ग्राम लाडपुर खुर्द लक्सर गिरकर ट्रक के नीचे आ गया। उसकी मौत हो गई।