स्वरा की शिकायत पर ट्वीटर ने फिल्म निर्माता विवेक का एकाउंट किया ब्लॉक

0
653

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शिकायत पर ट्वीटर ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का एकाउंट ब्लाक कर दिया है। यह जानकारी खुद ट्वीटर ने दी। ट्वीटर ने कहा कि आपके शिकायत पर हमने उस एकाउंट की जांच की जो ट्वीटर के नियमों के विरुद्ध पाया गया। हमने उस एकाउंट को ब्लाक कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि केरल के विधायक पीसी जॉर्ज ने नन पर एक विवादस्पद बयान दिया था। पीसी जॉर्ज ने कहा था कि नन वेश्या है। जब 12 बार इन्जॉय किया तो 13वीं बार रेप कैसे हुआ। इस पर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।’

स्वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ” हैसटैग मी टू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ”तख्ती कहां हैं हैसटैग मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन। विवेक के इस ट्वीट के बाद दोनों में जमकर ट्वीटर पर बहस हुई, जिसके बाद स्वरा ने ट्विटर से इसकी शिकायत की। आखिरकार विवेक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। स्वरा राजनीति से लेकर समाजिक हर मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में स्वरा ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में मस्टरबेशन के सीन को लेकर विवादों में रही थीं। स्वरा को इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।