गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

0
666

पिछले तीन माह से फरार चल रहे सिविल लाइन में हुये गोलीकांड के आरोपी कथित अधिवक्ता परमजीत सिंह को अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरशल 2 अक्टूबर की दोपहर कथित अधिवक्ता द्वारा दिनदहाड़े ई रिक्शा में बैठे एक तीमारदार को गोली मार दी थी जिसके बाद से ही अधिवक्ता फरार चल रहा था।
आपको बतादे कि रुद्रपुर में 2 अक्टूबर को डॉक्टर कालोनी में एक कथित अधिवक्ता द्वारा गोली चला दी थी जिससे दिनेशपुर निवासी परमानन्द बाला अपनी पत्नी का इलाज कराने रुद्रपुर आया हुआ था इलाज करने के बाद जब वह ई रिक्शा में बैठ कर घर लौट रहा था तभी अरोपी परमजीत सिंह हाथ मे असलाह लेते हुए ई रिक्शा में चढ़ने लगा, इसी बीच गोली चल गई गोली परमानन्द की पेट मे लगी। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमे वकील हाथ मे हथियार ले ई रिक्शा में चढ़ने का प्रयास कर रहा था इसी बीच गोली चल गई, जिसमे परमानन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद से आरोपी परमजीत सिंह फरार चल रहा था। आज रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कथित अधिवक्ता को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी अधिवक्ता 2 अक्टूबर से फरार चल रहा था जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी के घर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था।