नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार

0
788
नाबालिग

देहरादून। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ हुये दुराचार मामले आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने वर्ष 2018 के नवम्बर माह में थाना कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी थी।
परिजनों ने तहरीर में पुलिस को बताया कि एक लड़का वसी पुत्र मकबूल निवासी मुंडला निकट एक मीनार वाली मस्जिद, थाना कीरतपुर बिजनोर का रहने वाला है वह यहां हाल रीठा मंडी, थाना कोतवाली नगर में रहता था। जो अक्सर इनकी दुकान पर चाय पीने व खाना खाने के लिए आता था। तभी उसने इनसे जान पहचान बढ़ाई और इसी दौरान उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ नाजायज संबंध बनाए। बताया की लड़की को धमकी देकर डरा दिया कि उसके खिलाफ यदि घरवालों या पुलिस को बताया तो उसको और उसके परिवार वालो को जान से मार देगा। उसे डरा धमका कर कई बार जबतदस्ती नाज़ायज़ संबंध बनाया और अब लोक लाज का डर दिखाकर वसी उसे ब्लैक मेल कर रहा था। कई बार उसको जबरदस्ती सहस्रधारा स्थित ले गया जहाँ जबरदस्ती संबंध बनाया। पुलिस ने ममाले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वसी को गौ घाट लक्खीबाग देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया की वह मूल रूप से कीरतपुर बिजनोर का रहने वाला है और घरों में पेंटर का काम करता था, देहरादून में करीब चार साल से रह रहा था, इसी दौरान चाय की दुकान पर आना जाना कर पीड़िता के परिवार से जान पहचान बढ़कर उससे दोस्ती कर ली थी, और एक दिन उसे बुलाकर उसके साथ संबंध बनाया स्वीकार किया।