अवैध शराब की तस्करी में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

0
833
File Photo

ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत
पुलिस टीम सिटी गेट आईडीपीएल में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि मुखबिर ने आकर बताया कि रायवाला की तरफ से एक सलेटी रंग की सेन्ट्रो कार आ रही है, जिसमें एक व्यक्ति तस्करी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ला रहा हैं।

पुलिस टीम ने रायवाला की तरफ से आने वाली सेन्ट्रो कार की धरपकड़ के चेकिंग करी। थोड़ी ही देर में एक सलेटी रंग की सेन्ट्रो कार आयी, जिसे पुलिसने  बैरियर लगाकर रोका,अौर चालक को कार से उतारा गया। कार चालक ने अपना नाम धनपाल सिंह बताया व कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर अंग्रेजी शराब के 312 अद्धे रायल स्टेग, 132 पव्वे मैकडॉवल बरामद हुये।

पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।