पकङी गई देसी मसालेदार शराब की 26 पेटियां

0
791

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में, जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “”सर्वोदय”” अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे अभियुक्त भूपेंद्र सिंह, पुत्र नत्थू सिंह, निवासी ग्राम कांसवाली, कोठरी थाना, प्रेमनगर, देहरादुन उम्र 50 वर्ष को अवैध 26 पेटी (1248 पव्वे) देशी मसालेदार शराब सहित कांसवाली से आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामद की गई, 26 पेटी, याने कि 1248 पव्वे देसी मसालेदार शराब की कीमत बाजार मे करीब ₹70 हजार मापी गई है।