डेढ़ लाख की जंगली कवक के साथ एक गिरफ्तार

0
609
भाजपा

चमोली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर सायं प्रतिबंधित जंगली कवक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस कवक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।

कोतवाली चमोली के प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर सायं उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति के पास कुछ अवैध सामग्री है। सूचना के आधार पुलिस ने हरीश लाल को गिरफ्तार किया तो उसके पास 6 किलो 840 ग्राम जंगली कवक मिली। बताया कि मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी जुगल सिंह चौहान ने बताया कि यह जड़ी कवक है जो प्रतिबंधित औषधि है। पुलिस ने हरीश लाल को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।