209 ग्राम कीडा जडी के साथ पुलिस ने एक दबोचा

0
1007

गोपेश्वर,  चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने मंगलवार की देर सांय को कर्णप्रयाग में 209 ग्राम अवैध कीडा जडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक पर मामला दर्ज करते हुए उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है।

कोतवाली प्रभारी कर्णप्रयाग संतोष सेमवाल ने बताया कि मंगलवार की देर सांय को मुखबीर की सूचना पर जब उन्होंने दबीश दी तो कर्णप्रयाग के बाबा आश्रम के पास से जिंटा गांव निवासी विक्रम सिंह के पास से 209 ग्राम अवैध कीडा जडी बरामद की गई। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उस पर मामला पंजीकृत कर उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है।