चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
443
File Photo: Crime
ऋषिकेश,  तस्करों के खिलाफ पुलिस ने जो अभियान चलाया है उसमें पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़ी गई चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नशे के कारोबारियों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत पुलिस की टीम ने गोपाल नगर पार्किंग बस अड्डा रोड के पास से एक अभियुक्त को अवैध एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान इंद्रमणि उर्फ मानेन्द्र, व्यास निवासी ग्राम भड़कोट पट्टी गाज़णा थाना कमथ, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।