वन विभाग अौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

0
731

पिछले कई दिनों से वन्यजीव तस्कर देहरादून, राजाजी नेशनल पार्क व अन्य क्षेत्रों के जंगलों में सक्रिय होकर वन्य जीव जंतुओं का शिकार कर रहे हैं एवं उनकी खालों का व्यापार कर रहे है । सूचना पर एसएसपी देहरादून ने थानाध्यक्ष क्लेमनटाऊन के नेतृत्व में क्लेमनटाऊन क्षेत्र से सटे जंगलों व आस-पास के जगलों के वन्य जीव तस्करों एवं अपराधियों के सम्बन्ध में वन्य जीव जंतुओं के तस्करों द्वारा किये जा रहे अवैध व्यापार के सम्बन्ध में सूचना पाने के लिये टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा आशारोड़ी , दूधली , मोथरोवाला एवं आसपास के जंगलों में रहने वाले गुर्जरों से वन तस्करों अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रहीं थी इसी क्रम में क्लेमनटाऊन पुलिस को सूचना प्रास हुई कि एक व्यक्ति द्वारा मोथरोवाला नौका पुल के पास खाल को बेचने के लिये जंगल से लाया जा रहा है । इस सूचना पर तुरन्त थानाध्यक्ष क्लेमनटाऊन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नौका पुल से पहले बड़कली रोड पर व्यक्ति को घेर घोट कर पकड़ लिया।तलाशी ली गयी तो उसके पास गुलदार की एक खाल बरामद हुई जिस सम्बन्ध में वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0- 90/77 धारा- 9/39/40/448ए / 49वी51 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इब्राहिम उर्फ मिट्टी है,  बरामदगी- गुलदार की खाल लम्बाई सिर से पूंछ तक 82 इंच , पिछले दोनों पैरों की चौड़ाई 52 इंच , आगे के दोनों पैरों की चौड़ाई 47 इंच , खाल में भूरे रंग के धब्बे , पूंछ व पिछले हिस्से में घाव के निशान है। पुलिस टीम को एसएसपी ने रु2500 / – नगद ईनाम की घोषणा भी की।