आठ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
787

गोपेश्वर। चमोली थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को बदरीनाथ हाईवे पर मायापुर के पास एक कार चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार सीज कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी दीपक रावत के अनुसार, बुधवार को चमोली कोतवाली पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की आठ पेटी बरामद हुई। आरोपी कार चालक सुमित असवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।