एक लाख की अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
674

सोनीपत हरियाणा से ऋषिकेश सप्लाई के लिए लाई जा रही शराब को चैकिंग के दौरान भूपतवाला दूधाधारी चैक से पुलिस ने पकड़ा। शराब रखी कार (सं.-एच.आर.-31एम-1198) तेज गति से ऋषिकेश की ओर बढ़ रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने कार को रोकना चाहा लेकिन चालक ने कार को तेज गति से भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने दूधाधारी चैक पर कार सवार को रोक लिया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी ललिए जाने पर उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

कार चालक सुरेन्द्र पुत्र दयाल सिंह सोनीपत से शराब की सप्लाई ऋषिकेश के लिए कर रहा था। आबकारी निरीक्षक डीएस चैहान ने बताया कि अंग्रेजी शराब की कीमत एक लाख के करीब आंकी गई है। आरोपी सुरेन्द्र पुत्र दयाल ने बताया कि सोनीपत से ऋषिकेश के लिए शराब को लाया जा रहा था। शराब को ऋषिकेश में किसी व्यक्ति को देने की बात कही गई थी।

आबकारी निरीक्षक जीएस चैहान ने बताया कि लगातार अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर चेकिंग अभियान के साथ-साथ मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कार्यवाही की जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री को नहीं होने दिया जायेगा। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस टीम में शामिल उमराव सिंह राठौर, संजीव कुमार, मनोज गुप्ता, सत्यनारायण सिह शामिल रहे।