रविवार को हुए हादसे में कार का संतुलन खोने की वजह से कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार लोगों में से एक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वहीं बाकी 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। कार में बैठे यात्री सभी प्रेमनगर देहरादून के रहने वाले है।लोकल लोगों की मदद से कार में फसे लोगों को बाहर निकाला जा सका उसके बाद 108 की इमरजेसी सेवा और लोकल पुलिस मौके पर पहुंचे। एक ऑल्टो कार हाथीपांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। घायल युवक की पहचान रोहित निवासी बनियावाला प्रेमनगर उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। मृतका व अन्य घायलों के संबंध में जानकारी की जा रही है। बाद जानकारी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
देहरादून एक एजुकेशन हब की तरह विकसित हो रहा हैं और बगल में पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती देखने के लिए आए दिन इन इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट विकेंड यानि का शनिवार और रविवार को मसूरी का तरफ निकल जाते हैं।
जार्ज एवरेस्ट और हाथीपांव दोनो ही डेस्टिनेशन आजकल युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। इन दोनों ही डोस्टिनेशन पर जाने को लिए स्टूडेंट अपनी पयंदीदा बाइक, स्कूटर और कार का सहारा लेते हैं।इन दोनों ही डेस्टिनेशन पहुचने के रास्ते सकरो हैं और यही वजह है कि पिछले कुछ सालों मे यह जगह एक्सिडेंट ज़ोन बन चुकी है।