नीलकंठ दर्शन को आए श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी एक महिला की मौत

0
665

ऋषिकेश, नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रही कार घट्टू घाट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी, अन्य घायलों को एम्स में भर्ती किया गया।

थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग 6 बजे देहरादून के पटेल नगर से चली एक इंडिगो कार संख्या यू.ए.07 एस 7999 से एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, ऋषिकेश पहुँच कर उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम बनाया और कार से नीलकण्ठ मंदिर की ओर चल पड़े।

नीलकंठ मंदिर मार्ग पर घट्टू घाट के समीप कार चालक को नींद की झपकी लगने के चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे 35 वर्षिय महिला सुमन पत्नी स्व0 बंटी निवासी पटेल नगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 6 बच्चों, 2 महिलाओं व दो पुरुषों को घायल अवस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं।