खाई में ट्रक गिरने से युवक की मौत, तीन की हालत गम्भीर 

0
605
झील
Representative Image
उत्तरकाशी, जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत भटटीखाला के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा रविवार रात करीब दस बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला। ट्रक (यूके 14- 0135) उत्तरकाशी से उनियाल गांव को जा रहा था। जिसमें चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी चिनियालीसौड भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति गंभीर है।
मृतक वीरू (22) पुत्र प्यार सिंह निवासी नेपाल, हाल निवासी उनियाल गांव जिला उत्तरकाशी में रहता था। जबकि तीन घायलों में रमेश (30) पुत्र कर्ण बहादुर निवासी नेपाल, हाल निवास नगुणगाड़, अंकित (21) पुत्र पूर्ण सिंह निवासी नेपाल, हाल निवासी नैताल, विजय (25) पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी मनेरी गंभाीर रूप से घायल हैं। सभी को देहरादून रेफर किया गया है।