ईंटों से भरा ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत दो घायल 

0
553
झील
Representative Image
ऋषिकेश, ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर रुड़की से श्रीनगर जा रहा ईंटों से भरा ट्रक गूलर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें ट्रक के चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार सुबह एक ट्रक रुड़की से ईंट लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही गाड़ी को बचाते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें सवार ट्रक का चालक जब्बार 45 वर्ष पुत्र मजहर निवासी ढंडेरा रुड़की जिला हरिद्वार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसमें सवार मोहसीन 30 वर्ष पुत्र खुर्शीद निवासी गंग नहर रुड़की, बॉबी 36 वर्ष पुत्र जहांगीर निवासी ढंडेरा ,गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसकी सूचना पर पहुंची मुनी की रेती पुलिस राहत दल के साथ मौके पर पहुंंची। सभी को खाई से निकाल कर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।