पैर फिसल कर नदी में गिरने से एक की मौत 

0
544
पौड़ी
File Photo
(गोपेश्वर) चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के धुनारघाट में पैर फिसल कर रामगंगा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार को मृतक का शव खोज लिया है।
पुलिस के अनुसार उज्जेटिया मेहलचैरी गांव निवासी 45 वर्षीय शिशुपाल सिंह रमोला  पुत्र स्व. मान सिंह रमोला परिवारिक पूजा के लिये मंगलवार रात्रि को धुनारघाट आये थे। पूजा के दौरान पैर फिसलने से वह रामगंगा नदी में जा गिरा, जिससे वह नदी में बह गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना गैरसैंण थाना पुलिस को दी। घटना रात्रि की होने के चलते नदी में व्यक्ति को नहीं खोजा जा सका। जिसके बाद पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाकर बुधवार को घुनारघाट शिवालय के समीप शिशुपाल का शव बरामद कर लिया गया। गैरसैंण, थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।