खाई में कार गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

0
712

देहरादून/टिहरी। ऋषिकेश-धरासू मार्ग पर फकोट के समीप ताछला में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घायल को गंभीर हालत में नरेन्द्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया है।
कार देहरादून से चंबा जा रही थी। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कार अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई। मृतक की पहचान सिंडीकेट बैंक नई टिहरी में कार्यरत हिमांशु बर्तवाल पुत्र भजन सिंह बंजारावाला देहरादून के रूप में हुई है। जबकि घायल सौरभ गोनियाल पुत्र सतीश चंद निवासी शांति विहार अजबपुर देहरादून एसबीआई की शाखा नई टिहरी में कार्यरत है।