आग सेक रहा एक शख्स झुलसा, मौत

0
782
Representative Image

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के झाझरा में सड़क किनारे आग सेक रहे एक व्यक्ति के कंबल में अचानक आग पकड़ ली वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे थाना प्रेमनगर पुलिस को हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने देखा एक व्यक्ति सड़क किनारे आग से झुलसा हुआ पड़ा था। उसके कपड़ों पर भी आग लगी थी। पुसिल ने उसके कपड़ों पर लगी आग को बुझाकर एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा। मौके पर मृतक के पास पूजा पाठ का सामान और शराब का पव्वा भी पड़ा था। आसपास के लोगो ने बताया की वह मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।