मलबे में दबे शव निकाले गये

0
807

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड घाट के फरखेत गांव के बरोलीधार में मलबा आने से दबे दो सगे भाइयों के शव प्रशासन की टीम ने गुरुवार निकाल लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।
बुधवार रात्रि को चमोली जिले में हुई भारी वर्षा के कारण घाट के फरखेत गांव के बरोलीधार में मलवा आने से मकान के अंदर दबे दो सगे भाइयों सहित उनके एक रिश्तेदार सुरेंद्र लाल दब गया था। रिश्तेदार को आपदा प्रबंधन व राजस्व विभाग की टीम में रात्रि में मलबे से निकाल दिया था जो गंभीर रूप घायल है जिसे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया है। दोनों सगे भाई गबर लाल और सबर लाल के शव को गुरुवार को निकाला गया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है।