ट्रैकिंग पर गए आईटीबीपी दल के एक जवान की मौत

0
573
ट्रैकिंग
Representative Image
उत्तरकाशी/ देहरादून,  ट्रैकिंग पर गए आईटीबीपी दल के एक जवान की हिम स्खलन होने से मौत हो गई जबकि अन्य जवान सुरक्षित हैं। शनिवार को जवान का शव हर्षिल से हेलीकाप्टर के जरिए  जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गत 28 सितम्बर को आइटीबीपी का 16 सदस्यों का एक दल गंगोत्री, रुद्र 11 पीक प्वाइंट में ट्रैकिंग के लिए गया था। शुक्रवार को हिम स्खलन होने से रास्ते में 200 मीटर नीचे गिरने से आईटीबीपी जवान जीडी नर्बो हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है। लेकिन अन्य 15 लोग सुरक्षित हैं। मृतक जवान का शव शनिवार को हर्षिल लाया जा रहा है वहां से जवान के शव को हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जाएगा।