अमेरिका में कोरोना वायरस से एक की मौत

0
546
कोरोना

लॉस एंजेलिस, अमेरिका के उत्तर-पश्चिम वाशिंगटन में शनिवार को कोरोना वायरस से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाली पहली घटना है। इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोना वायरस से अमेरिका में कुछ और व्यक्ति संक्रमित हैं,  लेकिन अमेरिका ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है। यह व्यक्ति वाशिंगटन राज्य की किंग काउंटी का निवासी था।

इस बीच ट्रम्प प्रशासन ने ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया से आने-जाने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है।  वाशिंगटन गवर्नर जय इंसली ने राज्य में आपातकाल लगा दिया है। वाशिंगटन अधिकारी इस बात की भी जांच करने में लगे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी नरसिंग होम में कोरोना वायरस से लोग पीड़ित हों। किरकलैंड में ऐसे दो और मामले बताए जाते हैं। इनके अलावा 27 मरीज़ों और 25 कर्मचारियों को कोरोना वायरस के लक्षण बताए जा रहे हैं।

कैलिफ़ोर्निया और ओरेगन राज्यों को मिलाकर अमेरिका में कुल 62 मामले बताए जाते हैं। इस से पूर्व वुहान में एक अमेरिकी नागरिक मार चुका है।