नौकरी दिलाने पर एक लाख की ठगी, पुलिस को दी तहरीर

0
704

हरिद्वार। ज्वालापुर की एक बेरोजगार युवती से एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई। धोखाधड़ी का आरोप एम्स में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और उसके भाई पर लगा है।
युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि रकम मांगने पर दोनों भाई उसे धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान निवासी हिना उर्फ सोनू पुत्री श्याम सुंदर की मुलाकात देहरादून आरएमसी कालोनी में रहने वाले विवेक से हुई थी। विवेक का भाई गौतम एम्स ऋषिकेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। विवेक ने हीना को विश्वास दिलाया कि अपने भाई की मदद से एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगवा देगा, लेकिन इसके लिए एक लाख रुपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर हिना ने दोनों भाइयों को एक लाख रुपये दे दिए। दोनों भाइयों ने उसे भरोसा दिलाया कि एक माह बाद अस्पताल से ज्वाइ¨नग लेटर घर पर आ जाएगा, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी जब हिना के पास में कोई लेटर नहीं आया तो उसने गौतम से संपर्क किया। गौतम ने उसे फिर भरोसा दिलाया कि लेटर जल्द मिल जाएगा। इसी तरह दो माह बीत गए पर हिना को कॉल लेटर नहीं आया। तब उसने दोनों भाइयों से पैसे वापस मांगे। आरोप है कि दोनों भाई उसे फोन पर धमकाने लगे। हिना ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोतवाल चंद्रभान ¨सह ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। दोनों भाइयों से पुलिस संपर्क कर रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।