नीरव मोदी को फिर लगा झटका, सिंगापुर में एक और बैंक अकाउंट सीज

0
471
नई दिल्ली। लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। ईडी की मांग पर सुनवाई करते हुए सिंगापुर हाईकोर्ट ने नीरव मोदी के बैंक अकाउंट को सीज करने का आदेश दिया है।
सिंगापुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं। दरअसल यह कंपनी ब्रिटिश वर्जन आइसलैंड के नाम से रजिस्टर है, जिसमें पूर्वी मोदी और मयंक मेहता का नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नीरव मोदी के चार बैंक अकाउंट ईडी की मांग पर सीज किए गए थे। नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने मार्च में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह लंदन की जेल में बंद हैं। नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का 13,700 करोड़ रुपये का घोटाला करके देश छोड़कर भाग गया था।