एक और फिल्म पर सेंसर की कैंची

0
669

प्रसून जोशी ने सेंसर बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद जब पहले दिन बोर्ड के दफ्तर में अपना कामकाज संभाला, तो उन्होंने पहली जिस फिल्म की फाइल पर साइन किए, उसमें एक पंजाबी फिल्म को बैन करने का आदेश था। एक फिल्म को बैन करने से अपने कामकाज की शुरुआत करने वाले सेंसर बोर्ड के नए चेयरमैन प्रसून जोशी ने एक और फिल्म के साथ ऐसा ही किया है।

भारत में जल्दी रिलीज होने जा रही हालीवुड की फिल्म द हिटमैन्स बाडीगार्ड में सख्त रवैया दिखाते हुए सेंसर बोर्ड ने फक शब्द को एक या दो जगह नहीं, 39 जगह बीप करने का आदेश दिया है। इस तरह से फिल्मों में संवादों को बीप करने के लिए पहलाज निहलानी की जमकर आलोचना की जाती थी। इस अंग्रेजी फिल्म में सिर्फ एक ऐसे शब्द पर एतराज किया गया है, जो बहुधा अब हिंदी फिल्मों में भी बोलते देखा जाता है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने नियमावली का हवाला देते हुए इस शब्द को भारतीय कल्चर के विपरीत बताया है।
फिल्म का भारत में वितरण अधिकार लेने वाली कंपनी का कहना है कि वे इसके खिलाफ रिवाइजिंग कमेटी में जाने पर विचार कर रहे हैं। ये फिल्म भारत में 22 सितंबर को रिलीज होनी है। इस फिल्म में रायन रेनोहोल्ड और सैमुयल जैक्सन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से जुड़ी खबर पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।