दो ट्रकों बीच फंसकर एक व्यक्ति की मौत

0
653
पौड़ी
File Photo

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति दो ट्रकों बीच आ जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मन्नू कुमार उर्फ राजा पुत्र दोमन ताती निवासी बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई।
हादसा शुक्रवार रात करीब एक बजे हुआ। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना पटेलनगर पुलिस को मिली। सूचना पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी से पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो मन्नू कुमार ट्रकों के बीच फंसा हुआ था। उसे बाहर निकालकर मौके पर 108 को बुलाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा कर दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने पर आगे की कर्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।