अच्छी खबर: कोरोना से पीड़ित वन अधिकारी की हुई रिकवरी

0
442

कोरोना से जारी लड़ाई के बीच देहरादून से एक अच्छी ख़बर आई है। कोरोना वायरस से पीड़ित भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी पूरी तरह ठीक हो गये हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवा की निदेशक, डॉ अमिता उप्रेती ने कहा कि, “अधिकारी को जनरल वार्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है, वो अगले 14 दिन यहाँ निगरानी में रहेंगे और इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी।”

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल विदेश दौरे पर गया था। 25 प्रशिक्षुओं का एक दल स्पेन से लौटा था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। इनमें से एक प्रशिक्षु आईएफएस के सैंपल की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए थे। यह दोनों भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आइएफएस हैं। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।