चार धाम यात्रा पर पैदल जा रहे तीन साधुओं को वाहन ने टक्कर मारी ,एक की मौत

0
515
पौड़ी
File Photo

ऋषिकेश। चार धाम यात्रा पर शनिवार को पैदल जा रहे तीन साधुओं को ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के निकट अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी। इसमें एक साधु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इन दोनों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर चार धाम यात्रा पर पैदल जा रहे तीन साधुओं को पीछे से अज्ञात वाहन ने गूलर के समीप टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसमें एक साधु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य घायल साधुओं नागा बाबा कुक्कड़ गिरी चेला मुकेश गिरी निवासी झिलमिल गुफा नीलकंठ यम्केश्वर ब्लॉक जूना अखाड़ा तथा वंशराज पटेल पुत्र राम विरजन पटेल ग्राम कौशांबी उत्तर प्रदेश को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है । जबकि मृत साधु का समाचार भेजे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी ।