चांगसील ट्रैक पर रास्ता भटके पर्यटकों में से एक की ठंड से मौत

0
868

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के चांगसील ट्रैक पर बुधवार को महाराष्ट्र के 24 वर्षीय पर्यटक की ठंड से मौत हो गई। मौत की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग की टीम शव को लेने घटना स्थल पर पहुंच गई है। दल के साथ गए बाकी ट्रैकर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
एसडीएम पुरोला पूरण सिंह राणा ने बताया कि पर्यटक की मौत की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस की टीम शव को लेने के लिए घटना स्थल के लिए पहुंच गई है।
दिल्ली यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नाम की ट्रेकिंग संस्था शासन से अनुमति चांगसील ट्रेक पर सात अप्रैल को निकले थे। इनमें गुडगांव, महाराष्ट्र, दिल्ली से करीब 16 पर्यटक शामिल थे। चांगसील से लौटते वक्त दल के सदस्य ट्रैक के तीसरे पड़ाव टामटा थाट में भटक गए। बीच रास्ते में घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी के कारण दल का एक सदस्य महाराष्ट्र निवासी सुमित (25 वर्ष) और गाइड परमानंद दल के अन्य सदस्यों से बिछुड़ गए। जहां ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।