एक यूनिट खून से बचती है चार लोगों की जिन्दगीः सीएम

0
528

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से रक्तदान करने व रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि आपका दिया एक यूनिट खून चार लोगों की जिन्दगी बचा सकता है। पहले लोगो के मन में भ्रम था कि रक्तदान करने से कमजोरी या अन्य कोई दिक्कत हो सकती है, परन्तु आज वह भ्रम दूर हुआ है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित द्वितीय उत्तराखंड रक्तदान शिविर 2018 में पहुचंकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने उक्त रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह अति प्रसन्नता की बात है कि आज लोग अधिकाधिक रक्तदान में भागीदारी कर रहे है। ऐसे रक्तदाता जो लगातार हर साल रक्तदान करते है, अन्य लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे है। देहरादून में ही सौ से भी अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की संख्या बढती जा रही है। आज भारत सरकार ने भी रक्त निःशुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। रक्तदान व अंगदान पुण्य का कार्य है जिससे असीम आत्मिक सुख व सन्तोष मिलता है। इस अवसर पर देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा महानगर कार्यालय देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर 2018 व भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुन्दकाण्ड पाठ में प्रतिभाग किया।