उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में अब ऑनलाइ होंगे आवेदन

0
702
online

(देहरादून)। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र लेगा। आयोग अभ्यर्थियों का एक डेटा बैंक तैयार करेगा। आयोग की परिधि में आने वाले पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर स्थाई पंजीकरण कराने होंगे।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय सम्पूर्ण बायो डेटा और अभिलेख अपलोड करना होगा। आयोग जब कभी भी कोई विज्ञापन प्रकाशित करेगा तब अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। बायो डेटा और अभिलेख अपलोड करने की जरूरत नही होगी। यह निर्णय शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर आनंद सिंह रावत के साथ हुई बैठक में लिए गए। स्थाई पंजीकरण करने पर अभ्यर्थी को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। जब भी कोई विज्ञप्ति प्रकाशित होगी, अभ्यर्थी को इसकी सूचना स्वतः ही मिल जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थी भी नजदीक के सीएससी या अपने मोबाइल से पंजीकरण करा सकेंगे। इससे आयोग का समय बचेगा और भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। बैठक में प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव कार्मिक सुनील आदि अधिकारी उपस्थित थे।