ऋषिकेश- एक ओर केंद्र की मोदी सरकार ऑनलाइन पेमेंट अौर केश लेस को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी हुई है। वही ऋषिकेश के व्यापारी को ग्राहक से ऑनलाइन पेमेंट लेना मुसीबत का सबब बन गया है, जिसके चलते व्यापारी को जान से मारने की धमकी और कोतवाली के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
मामला ऋषिकेश के वर्त मेगा-मार्ट का है, ऋषिकेश एम्स की एक छात्रा शॉपिंग करने आई और उसने अपने कार्ड से पेमेंट किया जो पहली बार सक्सेस नहीं हुआ तो दूसरी बार कार्ड लगाकर फिर पेमेंट किया। व्यापारी के खाते में एक बार का पेमेंट आ गया और दूसरी बार का पेमेंट नहीं आया, दो बार पैसा कटने से नाराज ग्राहक ने दुकानदार के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। दुकानदार बोलता रहा कि आप एक बार बैंक जाकर बात कर ले, अगले दिन ऋषिकेश मस में पढ़ने वाले कुछ लड़के दुकान पर पहुंचकर हंगामा करने लगे और दुकानदार को बंद करा ने की बात करने लगे।
व्यापार सभा ने कोतवाली का घेराव करके कोतवाल को ज्ञापन दिया ओर एम्स की छात्रा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।नगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा घेराव के बाद व्यापार सभा के अध्यक्ष जयदत्त शर्मा और पीड़ित व्यापारी विद्यावर्त शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को एक युवती जो अपने आप को एम्स में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा बता कर रेलवे रोड पर स्थित मेगा मार्ट में आई और उसने वहां से कुछ घरेलू उपयोगी सामान खरीदा, कैश न होने की वजह से उसने कार्ड चैक करने की बात की। जिस पर दुकानदार ने मशीन में कार्ड स्वैप किया, इंटरनेट की समस्या होने के चलते कार्ड को कर्मचारी द्वारा स्वैप किया गया। लेकिन एक बार का स्वैप हो गया था और वह पैसा दुकानदार के खाते में नहीं गया जिस पर कर्मचारियों द्वारा उसको उसी समय बता दिया गया था। लेकिन यह पैसा खाते में वापस नहीं आया, बैंक से संपर्क करने पर वह संतुष्ट हो कर चली गई ।
उसके बाद 19 मार्च 2018 को वही लड़की नेस्टाफ से काफी बदसलूकी करते हुए उन्हें धमकाया, जिन्होंने लड़की को बताया कि उनकी समस्या का समाधान बैंक ठीक कर सकता है परंतु वह नहीं मानी और दुकान के कर्मचारियों को धमका कर जेल भेजने की धमकी देते हुए चली गई। जिसके बाद वह लड़की और उसके साथी इंटरनेट के माध्यम से उनके दुकान के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगे और उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचा रहे थे। जिससे दुकानदार की मानहानि हो रही थी इसी बीच एम्स के 3 छात्र भी उनकी दुकान पर आए और कैश काउंटर पर पहुंचकर उसे गाली गलौज करने लगे और भुगतने की धमकी भी दे डाली, जिसकी सूचना पुलिस को 25 मार्च को दी गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई जिससे दुकान के स्वामी काफी अपने आप को भयभीत महसूस कर रहे हैं, इसी को लेकर आज नगर उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।