चारधाम यात्रियों का पंजीकरण आॅनलाइन कराने की मांग

0
767
चारधाम

हरिद्वार, उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए मैक्सी टैक्सी महासंघ की एक बैठक रविवार को महेन्द्र जीप यूनियन चण्डी घाट कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मैक्सी टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने की। संचालन जीप यूनियन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने किया।

मैक्सी टैक्सी महासंघ ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को प्रस्ताव भेजा कि हरिद्वार से मैक्सी टैक्सी गाड़ियों के संचालन के लिए संयुक्त रोटेशन बनाया जाए। उत्तराखण्ड में 40 से 45 हजार लगभग, जीप, ट्रैगर, महेन्द्र मैक्स, मैक्सी टैक्सी गाड़ियां है। जिनको सरकार के संरक्षण में चारधाम यात्रा के दौरान संचालन में किसी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलता है जिससे चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि राज्यों से प्राइवेट टैक्सियां अवैध रूप से संचालित की जाती हैं और तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बैठक के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि आने वाली चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यात्री पंजीकरण आॅनलाइन किया जाना चाहिए ताकि तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या का आकलन कर तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके।
इस अवसर पर मैक्सी टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चौपड़ा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में मैक्सी टैक्सी एक जीवन रेखा के समान है, जिसे सरकार के संरक्षण में मुख्य धारा में लाकर संचालित करना चाहिए। हरिद्वार से चारधाम यात्रा का मैक्सी टैक्सी गाड़ियों का संयुक्त रोटेशन बनाकर संचालन किया जाए ताकि तीर्थ यात्रियों के साथ एक सुगम यात्रा का शुभारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए हरिद्वार से मैक्सी टैक्सी का संयुक्त रोटेशन बनाया जाने से उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा और फलीभूत होगी और एक सुन्दर व्यवस्था का जन्म होगा।