घर बैठे करें सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन

0
658

राशन की सब्सिडी पाने के लिए अब आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए जिला पूर्ति विभाग ने जीमेल आईडी जारी कर 10 अक्टूबर तक अपनी डिटेल भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। राज्य खाद्य योजना, अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डो के तहत मिलने वाली राशन की सब्सिडी अब उपभोक्ताओं को सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी।

3.70 लाख कार्ड धारक 
राशन कार्ड की सब्सिडी को बैंक खाते में भेजने के लिए जिला पूर्ति विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने सभी कार्ड धारकों को बैंक अकाउंट नम्बर, बैक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड आधार से लिंक करने के लिए पूरी डिटेल मांगी है। जिसके लिए राशन डीलर और जिला पूर्ति विभाग में 10 अक्टूबर तक सभी कागजात की फोटो कॉपी मांगी है।

विभाग का दावा है कि अगर आप ऑफिस के चक्कर से बचना चाहते हैं और घर बैठे इसका समाधान चाहते हैं, तो संबंधित दस्तावेजों को सीधे ईमेल आईडी डीएसओ डॉय दून एटदरेट जीमेल डॉट कॉम([email protected]) पर 10 अक्टूबर तक अपलोड कर सकते हैं।

डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि, “राज्य खाद्य योजनाएं अंत्योदय योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डो के तहत मिलने वाली राशन की सब्सिडी अब उपभोक्ताओं को सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इसके लिए 10 अक्टूबर तक का समय तय किया जाएगा। इस कारण उपभोक्ताओं से बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड व मोबाइल नंबर लिया जा रहा है।” उपभोक्ता ये दस्तावेज अपने राशन डीलर जिला पूर्ति कार्यालय, संबंधित क्षेत्रीय निरीक्षक या जिला पूर्ति अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। राजधानी में करीब 3.70 लाख कार्डधारक हैं, जिसमें से 1.70 लाख एपीएल कार्ड धारक हैं। डीएसओ ने बताया कि एक नवंबर से सब्सिडी सीधे खाते में आएगी। जिसके लिए विभाग ने अपने स्तर से पूरी तैयारियों में जुट गया है।