मसूरी, नैनीताल में 50 फीसद पर्यटकों को ही मिलेगा प्रवेश

0
437

वीकेंड पर मसूरी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों, कम्पनी गार्डन, माल रोड और नैनीताल में निर्धारित क्षमता के आधे यानी 50 प्रतिशत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। संक्रमण बचाव के लिए पुलिस पर्यटन स्थलों पर चौकस रहेगी।

पर्यटक स्थल मसूरी एवं सहस्त्रधारा में कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध दून पुलिस ने वीकेंड के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। हालांकि व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों में छूट दी गई है। बढ़ती भीड़ की वजह से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। भीड़ और जाम से बचाव के लिए स्थानीय पुलिस, नगर पालिका मसूरी के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाएगी।

दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी अनुमति: जिनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध होंगे उन्हें ही प्रवेश मिलेगा।

बैरियर में होगी चेकिंग: वीकेंड पर मसूरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिये कुठाल गेट तथा किमाड़ी क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी। सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए बैरियर लगाया जाएगा। जनपद के प्रवेश औक अन्य मार्गों पर फ्लैक्सी और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों पर पुलिस बल को बढ़ाया जाएगा।

मैसेज से किया जाएगा जागरूक: पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वायस रिकार्डेड मैसेज के जरिये लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा। लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुलिस प्रशसन मसूरी स्थित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग बैठक कर उन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही होटल बुकिंग करने की जानकारी देगी।

एसएसपी देहरादून डॉ.योगेन्द्र सिंह रावत ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी में वीकेंड पर आ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने को निर्देश् दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि बिना सम्पूर्ण दस्तावेज को किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हर पर्यटन स्थलों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।