(गोपेश्वर) सोमवार को क्लक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर जन शिकायत शिविर का आयोजन हुआ। इसमें छह फरियादियों ने अपनी समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख रखी। जिनका सीडीओ ने मौके पर ही निस्तारण किया। बैठक से नदारत सेवायोजन अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गये। साथ वन प्रभाग केदारनाथ व एनएचआईडीसीएल के अधिकारी का जबाव तलब किया गया गया है।
जन सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान को नगर क्षेत्र में पेयजल लाईन की टूट फूट भी शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये है, कहा कि इससे एक ओर जहां पानी की बरबादी हो रही है वही सड़कों पर पानी बहने से सड़के भी खराब हो रही है। जन सुनवाई के दौरान रोपा निवासी दिनेश चन्द्र खंडूडी ने बताया कि एनएच चैडीकरण के तहत कुहेड तोक में उनके मकान व दुकान को चिह्नित किया गया है तथा प्रार्थी की कब्जे वाले मकान, दुकान व भूमि का मुआवजा गांव वालों को दिया जा रहा है। सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए है। ईरानी निवासी विजय सिंह ने गांव में बारात घर, सीसी मार्ग, कूडा स्थल निर्माण के बाद ग्राम प्रधान के निर्माण कार्यो का भुगतान न किये जाने की शिकायत पर सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। बौला, दुर्गापुर निवासी मथुरा देवी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि विष्णुगाढ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना से उनके मकान के 100 मीटर दूर पर टनल निर्माण हेतु किये जा रहे विस्फोटों से भूस्खलन होने के कारण उनकी फसल, खेत तथा मकान को क्षति हुई है, जिस पर सीडीओ ने ईई पीएमजीएसवाई को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। देवलधार निवासी सुरेन्द्र सिंह ने वर्षात के दौरान अपने मकान के क्षतिग्रस्त पुस्ते के निर्माण की समस्या पर सीडीओ ने एसडीएम को जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, उप जिलाधिकारी परमानंद राम, ईई लोनिवि डीएस रावत, डीडीओ एसके राॅय, एआरटीओ एलविन राॅक्सी आदि मौजूद थे।