पर्यटन: जोशीमठ-औली रोप-वे हुआ शुरू

0
872
औली

हिमक्रीड़ा स्थली औली को जोशीमठ जोड़ने वाल रोप-वे का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है। रोपवे के संचालन से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीती 10 जनवरी को जोशीमठ-औली रोप-वे को संचालित करने वाले जीएमवीएन के 27 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन की ओर एहतियातन रोप-वे और चेयर कार का संचालन बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद सभी संक्रमित कर्मचारी स्वस्थ हो गये हैं। ऐसे में जीएमवीएन की ओर से यहां मंगलवार से रोप-वे संचालन शुरू कर दिया गया है।

‘जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन कोरोना के चलते 10 जनवरी को बंद कर दिया गया था। अब कर्मचारियों के स्वस्थ होने पर रोपवे का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। कोविड-19 गाइड लाइनों के अनुरूप कार्यालय, केबल कार और चेयर कार का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है’।-दिनेश भट्ट, रोव-पे, चयर कार प्रबंधक, जीएमवीएन, जोशीमठ।