मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल, 173 बच्चे बरामद

    0
    707

    देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ अपनों से बिछड़े को मिलाकर मुस्कान बिखेर रहा है। पुलिस की टीमों ने बीते 15 दिनों में कुल 173 बच्चों को बरामद किया है। इसमें से 35 पंजीकृत (अन्य राज्य पंजीकृत-06) तथा 138 अपंजीकृत हैं।

    एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि बरामद कुल 173 बच्चों में 135 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है तथा शेष 38 बच्चों को पुनर्वास के लिए बाल गृह में दाखिल किया गया है। इनके परिजनों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद बच्चों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं, जो काफी समय से अपने परिजनों से बिछुड़े हुए थे। हरिद्वार ऑपरेशन टीम द्वारा उत्तर-प्रदेश में पंजीकृत 2, टिहरी द्वारा दिल्ली-1 चम्पावत द्वारा चण्डीगढ़-1 व रेलवे द्वारा हरियाणा तथा दिल्ली में पंजीकृत 1-1 गुमशुदा बालक बरामद किये गए हैं।
    एडीजी द्वारा ऑपरेशन स्माइल की समस्त टीमों के 15 दिवस के कार्यों की समीक्षा की गयी। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी ममता वोहरा व उनकी टीम के प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी, जनपद नैनीताल के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह व उनकी टीम के प्रभारी उ0नि0, मुनव्वर हुसैन को मय टीम 5000-5000 रु. पुरस्कार की घोषणा की गयी। अन्य समस्त टीमों के कार्य की भी सराहना की। सभी को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में अभियान का पर्यवेक्षण करने के लिए शाहजहाँ जावेद खान नोडल अधिकारी आॅपरेशन स्माइल के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान को पुनः फरवरी तक चलाये जाने के लिए निर्देशित किया।