आर्डर किया था चालीस हजार का कैमरा, मिला पत्थर

0
1147

ऋषिकेश, ऑनलाइन कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी आखिर रुकने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा ही कुछ घटना ऋषिकेश के एक छात्र के साथ हुई दुनिया की जानीमानी ऑनलाइन कंपनी एमेजॉन ने धोखा किया है। छात्र ने आर्डर चालीस हजार रुपए महंगे डीएसलआर कैमरे का दिया था और कंपनी ने कैमरे की जगह पत्थर की पैकिंग कर के भेज दिया। मामले में छात्र ने कैलाश गेट  पुलिस चौकी में कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

कैलाश गेट के निकट मधुवन आश्रम निवासी शुभम झा ने पुलिस को तहरीर में बताया है, “वह बीए की पढाई डिग्री कॉलेज में कर रहा है। बताया कि एमेजॉन कंपनी से 17 मई को कैनन एओएस 200डी 24.2 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरे का आर्डर दिया था। कैमरे की कीमत 37 हजार 450 रुपए थी जिसका भुगतान भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिये कर दिया।” 20 मई को डिलेवरी का पैकेट मिला तो पैकेट देखकर ऐसा लगा की इतने छोटे पैकेट में कैमरा होगा की नहीं, यह सोचकर परेशान हो गया। सोचा पैकेट ओपन करते हुए वीडियो बना लूँ, पैकेट खोलते ही होश उड़ गए, कैमरे की जगह पर पत्थर का एक पीस मिला।

मामले में इसकी शिकायत ऑनलाइन कंपनी को किया, शिकायत के 3 दिन बाद भी कंपनी की ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में करी। छात्र का कहना है कि, “बहुत मुश्किल से पैसा जोड़कर 40 हजार रुपए का डीएसलआर कैमरा मंगाया था। 40 हजार डूबने से परिजन नाराज है , और वो मुझे ही बार बार ये सब नहीं करना चाहिए को बात कह रहे है। इससे मैं मानसिक दबाव से गुजर रहा हूँ।” पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस चौकी इंचार्ज सुजीत कुमार सैनी ने बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है साइबर सेल को तहरीर के बाबत जानकारी दे दी है जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।