बीजेपी ने कुमाऊं में चलाया सदस्यता अभियान

0
1094

चुनावी मौसम अपने चरम पर है और प्रदेश के दोनों मुख्य दल दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ कर अपना राजनीतिक दमखम दिखाने में लगी है। इसी कोशिश में पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या की मौजूदगी में अलग अलग दलों से आए लोगों ने नैनीताल में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर कोश्यारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा से दूसरे दलों के सदस्यों का वोट भी मिलता रहा है । उन्होंने पिछली सरकार को भ्रष्टाचार से भरा बताते है कहा की अब बीजेपी सरकार आने वाली है । मल्लीताल के रामलीला मैदान में हुई इस रैली में फड़ खोखा समिति के अध्यक्ष जमील अहमद समित 120 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । सपा, ब.स.पा.समेत अन्य राजनीतिक दलों के लगभग 200 लोगों ने भी इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है । इस मौके पर नगर पालिका सदस्य रेखा आर्या ने बीजेपी ज्वाइन की ।

लोगों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में नेताओं ने अपने शब्दों से सभी को लुभाने का भरसक प्रयास किया । यशपाल आर्या के पुत्र और बीजेपी प्रत्याशी संजीव आर्या पर परिवार वाद के आरोपों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे एक डॉक्टर, इंजीनियर या किसी दूसरे के पुत्र को टेस्ट देना पड़ता है उसी प्रकार वो भी जनता के बीच जाकर टेस्ट दे रहे हैं । इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के भी दुख झलक उठे ।