चमोली में शीतलहर का प्रकोप, हाईवे समेत पांच सड़कें बंद

0
578
Representative Image
गोपेश्वर,  चमोली जिले में मंगलवार को भी ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया।जिले के 134 गांव बर्फ से ढके हुए हैं, जबकि दो हाईवे समेत पांच मोटर मार्ग अभी भी अवरूद्ध हैं।
हालांकि, बादलों के बीच से हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर बाद एक बार फिर से पूरा आसमान बादलों से ढक गया और ठंड बढ़ गई।  जिला आपदा परिचालन केंद्र चमोली के अनुसार चमोली जिले के 134 गांव बर्फ से ढके हुए हैं। दो हाईवे समेत पांच मोटर मार्ग अभी भी अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।
जोशीमठ विकास खंड के औली, डुमक कलगोठ, बैनाकुली और दशोली ब्लाॅक के ईराणी, धारकुमाला में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही हैै, जिसे ठीक किया जा रहा है। जोशीमठ विकास खंड के 55 गांव, दशोली के सात गांव, पोखरी के तीन गांव, थराली के 43 गांव, घाट के 18 गांव मिलाकर 134 गांव अभी बर्फ की आगोश में है।
चमोली तहसील में 22 मिमी, जोशीमठ में 27 मिमी, कर्णप्रयाग में 8.70, पोखरी में 10, गैरसैण में 13.5, थराली में 7.5 और घाट तहसील में 7.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।