नेट परीक्षा में बाहर से नहीं होगी स्क्राइब लाने की अनुमति

    0
    722

    देहरादून। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को बाहर से स्क्राइब (लेखक) ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र से ही स्क्राइब की व्यवस्था की जाएगी। जिन अभ्यर्थियोें को स्क्राइब की आवश्यकता होगी उन्हें परीक्षा से दो दिन पहले संपर्क करना होगा। परीक्षा का आयोजन पांच नवम्बर को होगा।

    देशभर के 91 शहरों में सीबीएसई (नेट) परिक्षा का आयोजन पांच नवन्बर को होना है। अभ्यर्थी सीबीएसई (नेट) की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य में सीबीएसई देहरादून रीजन ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई। एग्जाम संबंधी दिशा निर्देश परीक्षा केंद्रों को भेजे जा चुके हैं। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए स्क्राइब (लेखक) की व्यवस्था केंद्रों पर ही की है। इस बार अभ्यर्थियों को बाहर से स्क्राइब (लेखक) लाने की सुविधा नहीं दी जाएगी। खास बात यह कि जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र लिखने के लिए सहायक की आवश्यकता होगी, उन्हें संबंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर वहां परीक्षा सुप्रीटेंडेंट को परिक्षा के दो दिन पहले से जानकारी देनी होगी। ताकि समय रहते केंद्र द्वारा स्क्राइब (लेखक) की व्यवस्था की जा सके।

    प्रदेश में तीन शहरों पर परीक्षा
    उत्तराखंड के तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। इनमें देहरादून शहर में 18, श्रीनगर में चार और नैनीताल में 11 परीक्षा केंद्रों पर नेट की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचना होगा। साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने का अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा संबंधी जिम्मा स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। इसके अलावा केंद्रों पर सेंटर सुप्रीटेंडेंट व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का कार्य करेंगे। अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्रों पर केवल पेन, एडमिट कार्ड व एक पहचान पत्र ले जा सकेंगे।

    परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएंगी दीवार घड़ियां
    सीबीएसई ने इस बार भी परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बोर्ड ने एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को कोई एक फोटो आईडी कार्ड मसलन पैन कार्ड, आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आना होगा। अन्यथा केंद्रों पर उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हैंड-बैंड, सेंटर पर ले जाने की सख्त मनाही है। कलाई घड़ी भी प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी केंद्रों के परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे अलग हैंडबैग व छोटे पर्स, कैमरा, खाने की वस्तुएं, प्लास्टिक पाउच, केल्कुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, कार्डबोर्ड, पेंसिल बॉक्स आदि भी पूरी तरह से वर्जित होंगे।

    परीक्षा की समय सारणी
    टेस्ट बुकलेट प्रदान की जाएगी- 9.20 बजे
    बुकलेट खोल सकते हैं- 9.25 बजे
    फस्ट पेपर-9.30 से 10.45 बजे
    सेकेंड पेपर-11.15 से 12.30 बजे
    थर्ड पेपर-2.00 से 4.00 बजे