एम्स में आउटसोर्सिंग नियुक्तियों की होगी जांच : अश्वनी चौबे

0
662
एम्स

ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जांच बैठाएगी। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उनका कहना था कि यदि उन्हें आउटसोर्सिंग भर्ती में कोई भी सही तथ्यों सहित जानकारी देगा, तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे।

शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जब एम्स का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली, तो मंत्री के कानों में आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर बात पड़ी। जिसके बाद मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नियुक्तियों को लेकर जो संज्ञान में आ रहा है, उस पर उच्च स्तरीय जांच बैठाई जाएगी। हम भ्रष्टाचार को पनपने नही देंगे, भ्रष्टाचार को लेकर जीरों टोलरेन्स पर हम काम करेंगे।

ज्ञात रहे की स्थानीय लोगों द्वारा जहां एम्स के बाहर आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही नियुक्तियों में भष्ट्राचार को लेकर 130 दिनों से धरना चल रहा है। दूसरी ओर न्यूज 18 ने भी लगातार आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही नियुक्तियों को लेकर एम्स पर लगातार सवाल उठ रहे थे।