दून में बारिश से एक दर्जन मोटर मार्ग बंद

0
740

जिले में बारिश के कारण कई जगहों पर मलबा आने से करीब एक दर्जन सड़क मार्ग बन्द हो गए हैं, जिसे खोलने के लिए जेसीबी द्वारा कार्य चालू है।

आपात केन्द्र के लोनिविप्रा खण्ड देहरादून के अन्तर्गत एलकेडी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ सरोना मोटर मार्ग बन्द है तथा जतनवाला घौलास मोटर मार्ग एवं अस्थाई खण्ड लोनिवि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिड़ला मन्दिर मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लोेनिवि चकराता के अन्तर्गत पुरोड़ी-हयो-टगरी मोटर मार्ग से कैतरी मार्ग, मेघाटू कुल्हा सिडया रायगी मोटर मार्ग एवं डागुटा मोटर मार्ग बन्द है।

पीएमजीएसवाई निर्माण खण्ड कालसी के अन्तर्गत पीपरा मीनस वायला मोटर मार्ग, लांघा बिन्हार मोटर मार्ग, माख्टी-पोखरी से मर्ब खोरा मोटर मार्ग, कथियान हजाड़ से भूठ मोटर मार्ग बन्द है। बन्द मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी द्वारा कार्य तेजी से किया जा रहा है।