कपाट खुलने से अब तक बदरी-केदार पहुंचे 14 लाख से अधिक यात्री

0
1372
File photo

गोपेश्वर,  बदरीनाथ केदारनाथ में कपाट खुलने की तिथि से लेकर अब तक 14 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे चुके है, जो एक रिकार्ड है। गत वर्ष पूरे यात्राकाल में 13 लाख 56 हजार 43 तीर्थ यात्री बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचे थे।

बदरीनाथ में आठ जुलाई तक 7,80,633 तथा केदारनाथ में 6,28,430 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन कर किए हैं। सिर्फ बदरी-केदार ही नहीं गंगोत्री-यमनोत्री में भी यात्रियों की संख्या बढी है। गंगोत्री धाम में 3,58,548 तीर्थ यात्री और यमनोत्री में 3,28,765 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। यही नहीं हेमकुंड में भी सरकारी के आंकडों के अनुसार 1.10 लाख से अधिक सिक्ख तीर्थ यात्री पहुंच चुके है।

बदरी-केदार में रिकार्ड संख्या में इस बार तीर्थयात्रियों का कपाट खुलने की अवधि से से लेकर आठ जुलाई तक के दो माह में भारी संख्या में यात्रियों के आने से जहां एक रिकार्ड बना है। वहीं यात्रियों की संख्या से यात्रा से जुडे व्यवसायियांं के चेहरे पर भी खुशी देखी जा सकती है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे तब से लेकर आठ जुलाई तक बदरीनाथ में आठ लाख अस्सी हजार छह सौ तैतीस तीर्थ यात्रियां ने भगवान के दर्शन कर दिए है। केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खले थे आठ जुलाई तक इस धाम में छह लाख अठाइस हजार चार सौ तीस तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन कर लिए है।

यह बना है रिकार्ड 
वर्ष 2017 के संपूर्ण यात्रा काल में बदरीकेदार में 13,56043 तीर्थ यात्री बदरीकेदार पहुंचे थे। इनमें 8,84,788 यात्री पूरे सीजन में बदरीनाथ पहुंचे थे। केदारनाथ में 2017 में पूरे यात्रा काल में 4,71,255 तीथ यात्री आए थे। मंदिर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार दो माह मे ही जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढी है उससे उम्मीद की जा रही है कि कपाट बंद होने तक बदरीनाथ केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या रिकार्ड बनाएगी।