पेयजल किल्लत से जूझ रहे 30 से अधिक परिवार

0
667
जल जीवन मिशन

गोपेश्वर, चमोली जिले विकास खंड पोखरी के कालिकाधार के तोक के अनुसूचित जाति के 30 से अधिक परिवार पेयजल न होने परेशानी से जुझ रहे है। वे पिछले तीन वर्षों से जल निगम से गुहार लगा रहे है कि उनके गांव में पानी की लाईन विछाई जाए मगर अभी तक उनके गांव में पानी नहीं आया है।

गांव के लोग पानी के लिए गुहार लगाने के लिए जिलाधिकारी के पास आए। डीएम ने जल निगम को निर्देशित किया है कि इस गांव को पेयजल शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए। गांव के बलवीर लाल ने बताया कि उनके गांव में कोई प्राकृतिक स्रोत भी नहीं है। इस तोक के लोग पीने के पानी के लिए परेशान है। 30 सितंबर 2015 को गांव वालों ने प्रशासन से गुहार लगायी कि उनके तोक में पानी पहुंचा जाय, जल निगम ने हामी भी भरी मगर अभी तक पानी नहीं मिला। बताया कि बच्चों और महिलाओं को एक बाल्टी या गागर पानी के लिए तीन से चार किमी जाना पडता है।

गांव के लोगों की ओर से डीएम को फिर से पानी की मांग के लिए ज्ञापन दिया गया है। डीएम आशीष जोशी ने जल निगम को लिखित रूप से निर्देशित किया है कि इस गांव को एसटीएसपी योजना के अंतर्गत तुरंत पानी दिया जाए।