2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर एर्थ डे नेटवर्क और लोक पर्यावरण शिक्षण संस्थान ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप के लिये समर्थन जुटाने के लिये पद यात्रा का आयोजन करेंगे। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाली इस यात्रा में करीब 300 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का मूल मंत्र है “प्लास्टिक हटाओ, गंगा बचाओ,” दो दिवसीय ये मार्च हरिद्वार के खनखल के गंगा घाट पर 4 अक्टूबर को समाप्त होगा।
दरअसल एर्थ डे नेटवर्क के कैंपेन ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप के तहत हर साल लाख टन प्लास्टिक कूड़ा जमा करती है। इसके ज़रिये प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को कम कर पर्यावरण संरक्षण पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है।
“इस पदयात्रा के ज़रिये हम समाज के हर वरग के लोगों को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जोड़ने की कोशिश करते हैं। हम पदयात्रा के रूट पर प्लास्टिक कूड़ा जमा कर के हरिद्वार और ऋषिकेश नगर पालिका को निस्तारण के लिये देंगे।” ये कहना है यात्रा के संयोजक श्यामलाल का।
इस यात्रा के समर्थन में ऋषिकेश की मेयर अनीता मंमगाई ने यात्रा रूट पर बैरीकेडिंग कर इसे सुगम बनाने का फैसला किया है। शहर के कई नामी निवासी, संत समाज शैक्षिक और सामाजिक संस्थाओं ने भी इस पदयात्रा को अपना समर्थन दिया है।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ ही देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम की भी शुरुआत के तौर पर मनाया जायेगा। इसके बारे में एर्थ डे नेटवर्क के अनिल अरोड़ा कहते हैं, “अपने कैंपेन की शुरुआत के लिये हमने गंगा के वो जगह चुनी जहां से वो मैदानी इलाकों में अपने सफर की शुरुआत करती है। हम इससे पहले भी इस मुहिम पर लगातार काम करते आ रहे हैं। इसी साल अप्रैल में देवप्रयाग से सुंदरबन तक इस तरह का कैंपेन किया जा चुका है।”