मानव तस्करी पर आधारित फिल्म है पाखी: सचिन गुप्ता

0
798

नई दिल्ली, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक सचिन गुप्ता ने अपनी आगामी फिल्म ‘पाखी’ का प्रमोशन किया। प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि य़ह मानव तस्करी पर आधारित फिल्म है।इसमें दस साल की बच्ची की शादी 60 साल के व्याक्ति के साथ जबर्दस्ती करा दी जाती है।

सचिन ने आगे बताया कि हमारी पूरी टीम ने फिल्म के लिए गहन शोध किया है। हमारी टीम रिसर्च के लिए मुंबई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गई, जहां मानव तस्करी के शिकार लोग थे। उन्होंने बताया कि रिसर्च के दौरान हम चकित रह गए, जब एक बच्ची ने बताया कि उसको हार्मोनल इंजेक्शन लगाए जाते थे, जिसके कारण उसकी सेहत खराब हो गई।

इस फिल्म में ‘पाखी’ का किरदार निभा रही अनामिका शुक्ला ने अपने अनुभवों के बारे में मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्म में एक कलाकार के रूप में काम करना बहुत मजेदार रहा। यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि मैंने इसमें पीड़िता का किरदार निभाया है। यह किरदार बहुत ही भावनात्मक और दर्द से भरा था। अनामिका ने बताया कि सचिन सर ने मुझे मेरे किरदार में बहुत सपोर्ट किया है।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म दिल्ली में शूट की गई है।