पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति ठुकराई

0
437

नई दिल्ली,  पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत देने से इंकार कर दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को लिखित रूप से सूचना भेजी जा रही है। कुरैशी ने कहा कि आज रविवार को दुनियाभर के कश्मीरी लोग भारतीय जातियों के खिलाफ काला दिवस मना रहे हैं। कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के की ओर से किए जा रहे हैं दमन के विरोध में यह फैसला किया गया है।

पाकिस्तान ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत नहीं दी थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा पर कल रियाद के लिए रवाना हो रहे हैं। रियाद में शीर्ष नेताओं से मुलाकात के अलावा वे एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में भाग लेंगे ।

पाकिस्तान के अनुसार भारत ने मोदी की यात्रा के लिए उसके वायु क्षेत्र के उपयोग करने की अनुमति मांगी थी जिसे कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए खारिज कर दिया गया।