पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा करतारपुर आने का न्योता 

0
506

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने  करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक रूप से निमंत्रण भेजा है। साथ ही इसकी घोषणा भी कर दी है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी उदघाटन की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन गुरु नानक देव के प्रकटोत्सव से पहले गलियारे का काम पूरा हो जाएगा।

इससे पहले सितम्बर महीने में पाकिस्तान ने कहा था कि करतारपुर गलियारा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाएगा।

इस बीच पंजाब सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे। अर्थात पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि करतारपुर साहिब गलियारा भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है।